Internet Addiction! 

Image credit :Getty

कैसे बचेें...?

इंटरनेट एडिक्शन दूसरी तमाम लतों जैसा ही है, जिसमें इंटरनेट इस्तेमाल करने की चाह पर नियंत्रण नहीं होता और ऐसा न होने पर गुस्सा आता है.

क्या है इंटरनेट एडिक्शन...?

Video credit: Getty

इंटरनेट का ज़्यादा इस्तेमाल करने वाले लोगों को ड‍िप्रेशन या बेचैनी जैसी स्वास्थ्य समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है. यह तनाव की वजह बन रहा है.

असर

Video credit: Getty

उन संकेतों को जानना ज़रूरी है, जिनसे बच्चे के इंटरनेट एडिक्शन का शिकार होने का पता चल सके, और उससे बचाव के क्या तरीके हैं.

कैसे करें बचाव...?

Video credit: Getty

1. क्रेविंग, 2. कंट्रोल न होना, 3. कोपिंग, यानी इंटरनेट द्वारा हर चीज़ का समाधान देखना, 4. आदत पड़ना, 5. सामाजिक, शारीर‍िक या मानसिक प्रभाव दिखना.

लक्षण

Image credit: Getty

खाली समय न बिता पाना, तनाव को झेल न पाना और अक्सर बोरियत महसूस करना. ये वजहें हैं, जो इंटरनेट के ज़्यादा इस्तेमाल से जुड़ी हैं.

किसे है ज़्यादा खतरा...?

Image credit: Getty

बच्चों में उदासी, च‍िड‍़चिड़ापन, स्कूल नहीं जाना, अकेले रहने की इच्छा होना इसके शुरुआती लक्षण हैं.

शुरुआती लक्षण

Video credit: Getty

बच्चों के साथ बातचीत करें. जागरूकता लाने का प्रयास करें. बच्चों को ऑफलाइन एक्ट‍िविटी में व्यस्त करने का प्रयास करें.

माता-पिता कैसे करें मदद...?

Video credit: Getty

यह लेख केवल डॉक्टरी सलाह के लिए है. ज़रूरत महसूस होने पर काउंसिलर से बात करें.

नोट

Image credit: Getty

Image credit :Getty

सेहत के खज़ाने से जुड़ी
जानकारी के लिए

doctor.ndtv.com/hindi